बिलासपुरः मोना शर्मा ने जागरण में मचाई धूम

बिलासपुर ज़िला के  भड़ोलीया के चीला गांव बागदू में महाकाली माँ जालपा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में दिल खोलकर हाजरी लगाई। इस जागरण में दूर-दूर से श्रद्धालु आये और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया।महाकाली माँ जालपा म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों  ने अपनी सुरीली धुनों से खूब रंग जमाया।

||Delhi||Nancy Kaushik||बिलासपुर ज़िला के  भड़ोलीया के चीला गांव बागदू में महाकाली माँ जालपा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में दिल खोलकर हाजरी लगाई। इस जागरण में दूर-दूर से श्रद्धालु आये और उन्होंने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया।महाकाली माँ जालपा म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों  ने अपनी सुरीली धुनों से खूब रंग जमाया।


कृष्ण साउंड मलारी ने माँ का विशाल भबन सजाया जिसमे पालमपुर के महशूर सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेश राठौर ने माता के दरबार मे अपनी हजारी लगाई।उसके बाद भरमौर चम्बा के दीपक ने माता रानी के चरणों मे अपनी हाजरी लगाई उन्होंने शिव क्लासो के पति,अमृत बरसे तेरे भबन  मैया, न जाई मस्ता दे डेरे भजन गा कर भगतो को खूब नचाया।अंत मे इस ग्रुप की सुपर स्टार कलाकार मोना शर्मा ने हिंदी पंजाबी ओर पहाड़ी भेंट गा गा कर जागरण में काफी धूम मचाई।उन्होंने भोले दी बरात चली गज बज कर,ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने,रात स्याम मोरया सपनो में आये,धुडू नचता ,मेरे मन मोहनया बालक नाथा, रंग बरसे तेरे भबन में,मेला मईया दा।


चलो बुलाबा आया है माता ने बुलाया है ।जरा गेहर गाड़ी  नो ला दो।अंबे है मेरी मां, जगदंबे है मेरी मां और भोर भई दिन चढ़ गया।जैसे भजनों को सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। श्रद्धालु अपने पैरों को नहीं रोक पाये और बीच पंडाल में ही झूमने लगे।पूरी रात श्रद्धालु मॉ की भक्ति में डूबे रहे। जागरण में मां दुर्गा, राधा-कृष्ण व शिव-पावृति की एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी प्रदर्शित की गई।सुबह के समय तारारानी की कहानी सुनाई गई और उसके बाद सभी को हलवे-चने का प्रसाद वितरित किया गया।